Posts

Showing posts from February, 2021

बैंक ऑफ बाडौ़दा मिस्ड कॉल से बैलेंस कैसे देखें

Image
  बैंक ऑफ बाडौ़दा मिस्ड कॉल से बैलेंस कैसे देखें? डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हमारे भारत देश  आज उन्नति के शिखर पर हैं । डिजिटल इंडिया के इस बढ़ते कदम से आप अपने घर बैठे कोई भी काम आप अपने मोबाइल फोन से सिर्फ और सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर ही कर सकते हैं ।  जी हां मैं बात करने वाला हूं आपसे, बैंक ऑफ बड़ौदा की एक अन्य फीचर के बारे में जिससे आप अपने घर बैठे ही सिर्फ मिस्ड कॉल देकर अपने काउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।  हां आप घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।इसके लिए आपको अपने ब्रांच में या फिर किसी भी शॉप पर जाने की कोई भी जरूरत नहीं है । आप अपने घर बैठे सिर्फ आपको मिस कॉल देना है । और मिस कॉल देने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा । जिसमें आप अपना बैलेंस देख सकते हैं ।  मिस्ड  कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए क्या शर्तें हैं, चलिए सबसे पहले वह जान लेते हैं । 1. इसके लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ।  जब तक आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होगा। आप बैंक आफ बडौदा ...

फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?

Image
फ्री में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?   किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना है कि , आपको अपने मोबाइल में google एप्लीकेशन को ओपन करना है । अब जैसे ही गूगल एप्लीकेशन ओपन होगा। आपको ऊपर सर्च बार में लिखना है  Remove Bg .   अब जैसे ही आप अपने गूगल एप्लीकेशन के सर्च बार में लिखेंगे Remove bg । उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगा। तो यहां पर बहुत सारी वेबसाइट ओपन होंगे परंतु आपको जो सबसे ऊपर जो पहला नंबर वेबसाइट देखेगा रिमूव बीजी का आपको उस पर क्लिक कर देना है।  अब  जैसे ही आप रिमूव बीजी वाले वेबसाइट पर क्लिक करोगे आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन करेगा। अब जैसे ही आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा। आपको क्या करना है  आप वहां पर scroll करके नीचे जाएंगे नीचे जाने के बाद आपको  एक अपलोड का बटन दिखेगा। अब वहां पर आपको क्या करना है कि आपको अपलोड वाले बटन पर क्लिक करना है। अब जैसे ही आप अपलोड इमेज वाले बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा ।तो आपके सामने आपके ऐसा pop up ओपन हो जाएगा। जहां पर भी आपका वह इमेज है ।आप अपना व...

मेरा प्रिय खेल पर निबंध लिखें।

                           प्रिय खेल क्रिकेट मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है, क्योंकि क्रिकेट आज दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है । इस खेल के माध्यम से दुनिया के देशों में सद्भावना का विकास हो रहा है । खेलों का हमारे जीवन में महत्व — खेल मनोरंजन और शक्ति का भंडार है  खेल से हमारे शरीर का स्वास्थ्य  अच्छा रहता है और हमारा शरीर मजबूत बन जाता है । खेल से हमारे शरीर में चुस्ती फुर्ती और शक्ति आती है । खेलने के कारण हमारे शरीर से जब पसीना निकलता है । तो हमारे शरीर के अंदर का महल बाहर निकल आता है । हमारे शरीर की सारी नसें सक्रिय हो जाती है और खून का दौरा पूरे शरीर में तेज हो जाता है।  हमारी हड्डियां मजबूत हो जाती है और हमारे मन को शांति मिलती हैं । खेल का दूसरा लाभ यह है कि यह हमारे मन को भाती है और जब हम खेलते हैं तो हम सभी तनाव से मुक्त हो जाते हैं। हमारे मन को शांति मिलती है। हमारा ध्यान जब खेल में होता है तो हम सारे तनाव से मुक्त हो जाते हैं और खेल में हमें गहरा आनंद मिलता है। क्रिकेट  और फुटबॉल...

मेरा प्रिय लेखक

मेरा प्रिय लेखक ;                        मेरे प्रिय लेखक मुंशी प्रेमचंद है।  जिनका जन्म 31 जुलाई 1880 में वाराणसी के लमही गांव में हुआ था। उनके पिता अजायब राय थे। । गांव की पाठशाला में उन्हें उर्दू फारसी की प्रारंभिक शिक्षा मिली। 1994 में मैट्रिक की परीक्षा पास की। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे आगे की पढ़ाई नहीं कर सके ।अपने बल पर उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वे अध्यापक के पद पर भी कुछ दिनों तक कार्य किए । राष्ट्रीय आंदोलन और गाँधीवादी विचार-धारा से प्रभावित होकर उन्होंने सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दिया और साहित्य की सेवा में अपना अमूल्य जीवन समर्पण कर दिया। वे हंस प्रकाशन संचालित किए । वे भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष बने।  प्रेमचंद ने एक कहानीकार के रूप में यश अर्जन किया । उनकी कहानियां भारतीय जीवन व्यवस्था की आईना है । उन्होंने अपनी कहानी में शोषित ,पीड़ित ,प्रतारड़ित जनता भूख से मर रहे लोगों ,उपेक्षित लोगों की दशाओं का मार्मिक चित्र प्रस्तुत किया है ।  मुंशी   प्रेमचंद क...

अविस्मरणीय घटना का वर्णन करें

                          अविस्मरणीय घटना कहा जाता है,कि मानव और प्रकृति के बीच एक अटूट संबंध है।        प्रकृति को जीवन का उपहार माना जाता है ।प्रकृति को माता की दर्जा दी जाती है। इसकी गोद में हम खेलकर छोटेे से बड़े होते हैं ।और हम इस की गोद में परम सुख का अनुभव करते हैं । लेकिन कई बार ऐसा होता है कि प्रकृति का हमें कठोर से कठोर रूप भी देखना पड़ता है। ऐसी स्थिति में प्रकृति अत्यंत विनाशकारी रूप धारण कर लेती है ।अभी हाल ही पिछले साल में हमारे यहां एक भयंकर घटना हुई ।पूरे बिहार को यह दृश्य देखना पड़ा वर्षा के दिनों में गंगा नदी और बिहार शोक कोशी नदी के अलावे कई अन्य नदियों का जलस्तर कितना बढ़ गया था कि पूरे बिहार में भयंकर बाढ़ की समस्यया बन गई थी।और ऐसा ही हआ बाढ़ का पानी पूरा  मेरे गांव तक पहुँँच चुका था । अब यहां पर मेरा गांव इस बाढ़ में डूबता हुआ नजर आ रहा था। हमार घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका था । उसके  बाद मेरे गांव की स्थिति बहुत ही नाजुक हो गई।  और हमारे गांव की सारी फसलें ईस बा...

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? How to downlod aadhar card(seo)

Image
आधार नंबर से आधार कार्ड कार्ड कैसे डाउनलोड करें सिर्फ दो मिनट में जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढा़ है। आप दो मिनट में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?                                                     आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले  आपको प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा । प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के बाद आपको क्या करना है  आपको वहां पर लिखना है mAadhaar अब mAadhaar लिखने के बाद आपको सर्च कर देना है ।अब जैसे ही आप एम आधार लिखकर सर्च करोगे आपके सामने एक ऐसा एप्लीकेशन का लोगो दिखेगा यहां आप नीचे लोगों देख सकते हैं - अब आपको एम आधार एप्लीकेशन के नीचे में एक ग्रीन    बटन इंस्टॉल का दिखाई दे रहा होगा आप नीचे चित्र देखें- आपको इस एम आधार एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है।अब  जैसे ही यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में इंस्टॉल होगा आपको एक OPEN का बटन दिखाई देगा ।           आप इस ए...

पंजाब नैशनल बैंक का डेबिट कार्ड घर बैठे कैसे मँगाएँ

Image
  पंजाब नेशनल बैंक का ATM घर बैठे कैसे मँगाएँ? सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में SMS/messages APPLICATION को चालू करें।अब मेसेज को open करने के बाद आप एक मैसेज type करें।जैसे- DEBCARD  लिखने के बाद space दे और उसके बाद अपना खाता नंबर दर्ज करें। जैसे- DEBCARD 224300XXXXXXX24 और इसे आपको 5607040 नंबर पर भेजना हैं। इस प्रकार आपका ATM/ DEBIT CARD आपके ब्रांच में आ जायेगा। अगर आपको यह प्रोसेस समझ में नहीं आया है, तो आपको नीचे विडियो लिखा हुआ एक बटन है ।आप इस बटन पर किल्क करें— Video My youtube channel  

WhatsApp से पेमेंट करना और पेमेंट लेना सीखों

Image
  WhatsApp  से पैसा कैसे भेजे ? सबसे   पहले ,अगर आपके WhatsApp में पेेेेमेंट का ऑप्शन नहीं आया है, तो आप मेरे Youtube channel को subscribeजरूर करें और comment में WhatsApp payment link send please लिखकर हमें बताएँ । मेरे चैनल का लिंक नीचे है। मेरा YOUTUBE चैनल लिंक- WhatsApp में पेमेंट का ऑप्शन कैसे देखे? सबसे पहले आप अपने WhatsApp को open करें,उसके बाद आप three dot (corner)पे किल्क करें।अब वहाँ आपको नीचे 5वें नंबर पर PAYMENTS का बटन मिलेगा।आप नीचे image देख सकते है।       या फिर आप comment section में दिये गये media बटन पर किल्क करें आपको वहाँ भी पेमेंट का बटन मिल जायेगा। Payment feature अब पेमेंट setup कैसे करें— आप Payment पर किल्क करें,अब payment method पर किल्क करें, उसके बाद बैंक का नाम select करें ,आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर  otpभेजा जायेगा । ओटीपी डाले और इस तरह आपका ACCOUNT SETUP हो जायेगा । Setup payment method पेमेंट कैसे करें— पेमेंट पर किल्क करेंं, अब पेमेंट करने के लिए कन्टेक्ट में से customer चुनें या फिर UPI/Qr scanner पर किल्...