मेरा प्रिय खेल पर निबंध लिखें।

                           प्रिय खेल क्रिकेट
मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है, क्योंकि क्रिकेट आज दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बन चुका है । इस खेल के माध्यम से दुनिया के देशों में सद्भावना का विकास हो रहा है ।

खेलों का हमारे जीवन में महत्व — खेल मनोरंजन और शक्ति का भंडार है  खेल से हमारे शरीर का स्वास्थ्य  अच्छा रहता है और हमारा शरीर मजबूत बन जाता है । खेल से हमारे शरीर में चुस्ती फुर्ती और शक्ति आती है । खेलने के कारण हमारे शरीर से जब पसीना निकलता है । तो हमारे शरीर के अंदर का महल बाहर निकल आता है । हमारे शरीर की सारी नसें सक्रिय हो जाती है और खून का दौरा पूरे शरीर में तेज हो जाता है।  हमारी हड्डियां मजबूत हो जाती है और हमारे मन को शांति मिलती हैं । खेल का दूसरा लाभ यह है कि यह हमारे मन को भाती है और जब हम खेलते हैं तो हम सभी तनाव से मुक्त हो जाते हैं। हमारे मन को शांति मिलती है। हमारा ध्यान जब खेल में होता है तो हम सारे तनाव से मुक्त हो जाते हैं और खेल में हमें गहरा आनंद मिलता है। क्रिकेट  और फुटबॉल जैसे शारीरिक खेलों के अलावे अन्य बौद्धिक और कलात्मक खेल भी आए जैसे कि कैरम- बोर्ड शतरंज और भी कुछ महत्वपूर्ण खेल है । इनसे हमारा मनोरंजन होता है। 
 भारत के प्रिय खेल -  कबड्डी ,खो-खो, हॉकी जैसे खेलकूद आदि । भारत के परंपरागत के लाए आज-कल यहां विश्व प्रचलित खेलों का बोलबाला है क्रिकेट फुटबॉल टेनिस टेबल टेनिस बैडमिंटन यह सभी बहुत ही लोकप्रिय खेल होते जा रहे हैं ।
 जब भी हम खेलते हैं तो हमारे शरीर को बहुत ही आनंद और हमारा मन सभी तनाव से मुक्त हो जाता है ।इसलिए खेल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और एक अभिन्न अंग है ।
Follow my page please 

Comments

Popular posts from this blog

Passage Of Warp Yarn Through Plain Power Loom? Describe in detail

What is an ARN (Acquirer Reference Number) ? How to trace refund from ARN number | ARN NUMBER| Check refund status from ARN Number

Hopper Bale Opener? What is Hopper Bale Opener machine ? Introduction of Hopper Bale Opener