बैंक ऑफ बाडौ़दा मिस्ड कॉल से बैलेंस कैसे देखें

  बैंक ऑफ बाडौ़दा मिस्ड कॉल से बैलेंस कैसे देखें?



डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हमारे भारत देश  आज उन्नति के शिखर पर हैं । डिजिटल इंडिया के इस बढ़ते कदम से आप अपने घर बैठे कोई भी काम आप अपने मोबाइल फोन से सिर्फ और सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर ही कर सकते हैं ।

 जी हां मैं बात करने वाला हूं आपसे, बैंक ऑफ बड़ौदा की एक अन्य फीचर के बारे में जिससे आप अपने घर बैठे ही सिर्फ मिस्ड कॉल देकर अपने काउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।  हां आप घर बैठे अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।इसके लिए आपको अपने ब्रांच में या फिर किसी भी शॉप पर जाने की कोई भी जरूरत नहीं है । आप अपने घर बैठे सिर्फ आपको मिस कॉल देना है । और मिस कॉल देने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा । जिसमें आप अपना बैलेंस देख सकते हैं ।

 मिस्ड  कॉल से बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए क्या शर्तें हैं, चलिए सबसे पहले वह जान लेते हैं ।

1. इसके लिए सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए ।

 जब तक आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होगा। आप बैंक आफ बडौदा के अकाउंट का बैलेंस मिस्ड कॉल के द्वारा कभी भी नहीं देख पाएंगे।

 इसके लिए अगर आपका अकाउंट नंबर में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है। तो सबसे पहले आप अपने ब्रांच में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड करवाएं ।

अब फटाफट से बात कर लेते हैं कि ,आखिर किस नंबर पर हमें  मिस्ड कॉल देना होगा ।तो वह नंबर आपको नीचे मिलेगा ।चलिए हम बात करते हैं उस नंबर के बारे में तो सबसे पहले आप हमारे इस पेज को फॉलो कर दीजिए । चलिए अब वह नंबर क्या है जान लेते हैं।

 तो जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।उसी मोबाइल नंबर से आपको इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। वह नंबर है —  84680 01122(मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक करें)।

             जैसे ही आप इस नंबर पर अपने अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना है। आपके मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. मिलेगा। वह इसमें इस प्रकार से होगा ।इसमें आप अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को आसानी से देख सकते हैं ।

 


Bank of Baroda Open FD Account


Comments

Popular posts from this blog

Passage Of Warp Yarn Through Plain Power Loom? Describe in detail

What is an ARN (Acquirer Reference Number) ? How to trace refund from ARN number | ARN NUMBER| Check refund status from ARN Number

Hopper Bale Opener? What is Hopper Bale Opener machine ? Introduction of Hopper Bale Opener