आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? How to downlod aadhar card(seo)
आधार नंबर से आधार कार्ड कार्ड कैसे डाउनलोड करें सिर्फ दो मिनट में जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढा़ है।
आप दो मिनट में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें? आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा । प्ले स्टोर ऐप को ओपन करने के बाद आपको क्या करना है आपको वहां पर लिखना है mAadhaar अब mAadhaar लिखने के बाद आपको सर्च कर देना है ।अब जैसे ही आप एम आधार लिखकर सर्च करोगे आपके सामने एक ऐसा एप्लीकेशन का लोगो दिखेगा यहां आप नीचे लोगों देख सकते हैं -

अब आप एप्लीकेशन को OPEN करें OPEN करने के बाद आपको एक रजिस्टर MY Adhaar का बटन मिलेगा।
आपको इस रजिस्टर my Adhaar वाले बटन पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको रजिस्टर my Aadhaar पर क्लिक करना हैै। जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक ऐसा पेेेज oen होगा -
अब यहां पर पासवर्ड सेट करें जिस password से आप इसमें हमेशा लॉगइन करेंगे। एम पीन आपकी एप्लीकेशन का पासवर्ड होगा जब भी आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे तो आपको यही पासवर्ड डालकर इसमें लॉगइन करना होगा ।
अब अपना आधार नंबर डालें ,उसके बाद आपको नीचे एक चार अंको का कैपचा(captcha) मिलेगा। आपको वह कैप्चा फिल करना है। और जैसे ही आप कैप्चा फील करेंगे उसके बाद आपको Request Otp वाले बटन पर क्लिककरना है।
आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6अंको का ओटीपी भेजा जाएगा। वह ओटीपी कोड डालने के लिए आपके पास 60 सेकंड का टाइम होगा। 60 सेकंड के अंदर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है ।वह ओटीपी आप वहां पर डालेंगे वो टीपी डालने के बाद आपको process वाले बटन पर क्लिक करना है।नीचे जो ग्रीन कलर में प्रोसेस का बटन है ।उस पर क्लिक करना है ।तो आपका आधार कार्ड यहां पर सिर्फ 2 सेकेंड के अंदर रजिस्टर हो जाएगा ।
अब इस प्रकार आपका आधार कार्ड यहां पर रजिस्टर हो जाएगा ।
अब चलिए मैं बताता हूं आपको आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करना है ?
तो आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको एम आधार एप्लीकेशन को OPEN करना है ।
उसके बाद आपको वहां पर service का जो बटन है आपको उस पर पर क्लिक करना है।
हम पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऐसा पेज
ओपन होगा ।
आपको यहां पर जो डाउनलोड आधार का बटन दिया गया है आप यहां ऊपर इमेज देख सकते हैं ।
आपको डाउनलोड myआधार वाले बटन पर क्लिक करना है
जैसे ही आप डाउनलोड my Aadhar पर क्लिक करोगे आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा ।
अब आपको यहां पर क्या करना है, कि सबसे पहले आपको यहां पर अपना आधार कार्ड का नंबर डालना है। उसके बाद आपको वहाँ पर चार अंको का captcha दिखेगा captcha डाले और उसके बाद Request OTP पर किल्क करें-
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी कोड भेजा जाएगा। वह ओटीपी कोड आप यहां पर इंटर करेंगे।उसके नीचे आपको नीचे एक ग्रीन कलर में प्रोसेस का बटन मिलेगा ।आपको प्रोसेस पर क्लिक करना है जैसे ही आप process वाले बटन पर क्लिक करोगे। तो आपका आधार कार्ड 20 सेकेंड के अंदर अंदर आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगा ।
और आप उसे अपने डॉक्यूमेंट में देख सकते हैं ।फाइल मैनेजर में जाएंगे उसके बाद डॉक्यूमेंट वाले बटन पर क्लिक करेंगे और वहां पर आपका आधार कार्ड आप देख सकते हैं।
आधार कार्ड का पासवर्ड क्या डालें ?
अब यहां पर जब आप अपने आधार कार्ड वाले डॉक्यूमेंट पर क्लिक करोगे तो आपको यहां पर लिखा हुआ मिलेगा दिस फाइल इज protected।
यहां पर आपको क्या पासवर्ड डालना है ।वह आप यहां पर देख सकते हैं ।
आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर को कैपिटल लेटर में लिखना होगा ।
उसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ के जो ईयर है यानी कि जो साल है जैसे कि 2020 तो आप यहां पर लिखेंगे 2020
यानी कि अगर आपका नाम है SHANKAR KUMAR और आपका डेट ऑफ बर्थ 1/1/2020 का है तो आप यहां पर डालेंगे SHANकैपिटल लेटर में और उसके बाद लिखेंगे 2020
EX- SHAN2020
और आपका आधार कार्ड का जो पीडीएफ फाइल है वह ओपन हो जाएगा और आप यह नीचे इमेज देख सकते हैं कि आपका पीडीएफ किस प्रकार का ओपन होगा ।
अगर यह पेज आपको पसंद आया है तो प्लीज फेसबुक कमेंट कीजिए और हमें फॉलो ।
अगर आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना चाहते हैं। तो आपको मेरे युटुब चैनल का लिंक नीचे मिल जाएगा यूट्यूब लिखा हुआ एक बटन है। आप उस पर क्लिक करेंगे तो मेरा चैनल आपके सामने ओपन होगा और आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं -
और अगर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको नीचे एक वीडियो का बटन मिलेगा वीडियो लिखा हुआ आपको VIDEO वाले बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने वीडियो ओपन हो जाएगी -
Downlod aadhar Video
Share this page on Facebook & WhatsApp please
Comments