फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदलें?

फ्री में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले ?

  किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदलने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना है कि , आपको अपने मोबाइल में google एप्लीकेशन को ओपन करना है ।

अब जैसे ही गूगल एप्लीकेशन ओपन होगा। आपको ऊपर सर्च बार में लिखना है  Remove Bg .



  अब जैसे ही आप अपने गूगल एप्लीकेशन के सर्च बार में लिखेंगे Remove bg । उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन हो जाएगा। तो यहां पर बहुत सारी वेबसाइट ओपन होंगे परंतु आपको जो सबसे ऊपर जो पहला नंबर वेबसाइट देखेगा रिमूव बीजी का आपको उस पर क्लिक कर देना है। 


अब  जैसे ही आप रिमूव बीजी वाले वेबसाइट पर क्लिक करोगे आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन करेगा। अब जैसे ही आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा। आपको क्या करना है  आप वहां पर scroll करके नीचे जाएंगे नीचे जाने के बाद आपको  एक अपलोड का बटन दिखेगा।

अब वहां पर आपको क्या करना है कि आपको अपलोड वाले बटन पर क्लिक करना है। अब जैसे ही आप अपलोड इमेज वाले बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने एक ऐसा पेज ओपन होगा ।तो आपके सामने आपके ऐसा pop up ओपन हो जाएगा।


जहां पर भी आपका वह इमेज है ।आप अपना वह इमेज या फोटो सेलेक्ट करेंगे ।और वहां पर सिर्फ और सिर्फ 10 सेकंड का टाइम लगेगा। वहां पर आप 10 सेकेंड वेट करेंगे । उसके बाद आपके इमेज में एडिटिंग होगी




 और आपका बैकग्राउंड ऑटोमेटिक सिर्फ और सिर्फ 10 सेकंड में वहां पर रिमूव कर दिया जाएगा।  अब आप का बैकग्राउंड यहां पर रिमूव हो चुका है। आपको नीचे एक डाउनलोड का बटन मिलेगा आप वहां डाउनलोड पर क्लिक करके अपने इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं


या फिर आपको नीचे एक पेंसिल का बटन मिलेगा वहां पर यानी कि पेंसिल के बटन में Editing है। आप जैसे ही पेंसिल पर क्लिक करोगे । आपके सामने बहुत सारे बैकग्राउंड होंगे और वहां पर जो भी बैकग्राउंड आप चाहे सिलेक्ट कर सकते हैं 



आप अपने इमेज के बैकग्राउंड के रूप में उपयोग कर सकते हैं  तो यह जो वेबसाइट है यह बिल्कुल फ्री है ।आप यहां पर अपने इमेज के बैकग्राउंड को बिल्कुल फ्री में रिमूव कर सकते हो ।इसके लिए आपको यहां पर कोई भी झंझट नहीं है । आपको यहां पर पैसा पेमेंट भी नहीं करना है। बिल्कुल फ्री में आप अपने फोटो का बैकग्राउंड आसानी से यहां पर चेंज कर सकते हैं ।     

    Subscribe my channel please"SBL TECHNICAL

Follow this page please





Comments

Popular posts from this blog

Passage Of Warp Yarn Through Plain Power Loom? Describe in detail

What is an ARN (Acquirer Reference Number) ? How to trace refund from ARN number | ARN NUMBER| Check refund status from ARN Number

Hopper Bale Opener? What is Hopper Bale Opener machine ? Introduction of Hopper Bale Opener