अपने मित्र को एक पत्र लिखें जिसमें एक अविस्मरणीय यात्रा का वर्णन किया गया हो।
अपने मित्र को एक पत्र लिखें जिसमें एक अविस्मरणीय यात्रा का वर्णन किया गया हो। प्रिय राहुल नमस्कार ! मैं यहां सकुशल हूं , आशा करता हूं तुम भी सकुशल होगे। पिछले सप्ताह मैं राजगीर गया था । यहां बड़ा ही रमणीय पर्यटन स्थल है। यहां गर्म कुंड है जिसमें सल्फर युक्त पानी गिरता है । जाड़े में स्नान करने में बड़ा मजा आता है। इसमें स्नान करने से चर्म रोग दूर हो जाते हैं । राज्जू मार्ग से कुर्सियों पर बैठकर आसमान की सैर करने में बड़ा मजा आता है। उपर से नीचे की ओर देखने पर सारी चीजें मानो स्वर्ग सी प्रतीत होती है । पहाड़ के ऊपर भगवान बुद्ध की मूर्तियां हैं । बुद्ध की बहुत चर्चा सुनी है उन्होंने जीवन में मध्यम मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी थी। मैं यहां का दृश्य कभी नहीं भूला सकता। अगर तुम भी हमारे साथ होते तो राजगीर की यात्रा करने में बड़ा ही आनंद आता। तुम्हारा प्यारा मित्र ...