अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन पत्र लिखे जिसमे 2 दिनों की छुट्टी के लिए मांग की गई हो।
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
श्री ढो़ढनाथ उच्च विद्यालय लहलादपुर सारण
विषय:- छुट्टी के संबंध में,
महाशय ,
सविनय है कि मैं शशिभूषण कुमार आपके स्कूल का वर्ग 12th का छात्र हूं । अभी अभी मैंने पिताजी का पत्र पाया। उन्होंने लिखा है कि, घर पर मेरे भैया की शादी है इसलिए मुझे 10 दिनों का अवकाश चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे 02/05/2022 से 12/05/2022 तक 10 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें।
आपका आज्ञाकारी छात्र
Comments