ग्रहों की पूरी जानकारी। कौन सा ग्रह सबसे बडा हैं।

  1. दो ग्रह जिनके कोई उपग्रह नहीं है , वो हैं—

( a ) पृथ्वी व बृहस्पति 

( b ) बुध व शुक्र

( c ) बुध व मंगल

( d ) शुक्र व मंगल

2.निम्नलिखित में से किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह हैं?

( a ) बृहस्पति 

( b ) मंगल 

( c ) शनि 

( d ) शुक्र 

3.निम्न में से किस ग्रह को भोर का तारा (Morning -Star) के नाम से जाना जाता है ? 

( a ) बुध 

( b ) शुक्र 

( c ) मंगल 

( d ) शनि

4. कौन - सा ग्रह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक चक्कर लगाता है ? 

( a ) बुध 

( b ) शुक्र 

( c ) मंगल 

( d ) शनि

5.निम्न में से किस ग्रह का घनत्व पानी से कम है तथा पानी में डाल देने पर वह तैरने लगेगा— 

( a ) बुध 

( b ) शुक्र

( c ) शनि 

( d ) मंगल 

6. सूर्य की सतह का तापमान होता है लगभग —

( a ) 5800 ° C 

( b ) 1000 ° C 

( c ) 2000 ° C 

( d ) 4000 ° C 

7. सूर्य के सबसे निकट तारा है —

( a ) बीटा सेन्टोरी 

( b ) एल्फा सेन्टोरी 

( c ) गामा सेन्टोरी

( d ) प्रोक्सिमा सेन्टोरी

8. नेप्च्यून की खोज की— 

( a ) गैले ने 

( b ) गैलीलियो ने 

( c ) कैप्लर ने

( d ) न्यूटन ने 

9. सूर्य के निकटतम स्थित ग्रह है —

( a ) बुध 

( b ) शुक्र 

( c ) पृथ्वी 

( d ) मंगल

10. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह हैं—

( a ) बुध

( b ) शुक्र

( c ) पृथ्वी

( d ) मंगल

11. सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है—

( a ) शनि

( b ) वृहस्पति

( c ) मंगल

( d ) प्लूटो

12. पहली बार मनुष्य किस वर्ष चांद पर कदम रखा—

( a ) 1963

( b ) 1965

( c ) 1969

( d ) 1972

13. अंतरिक्ष यात्री को आकाश कैसा दिखाई देता है—

( a ) नीला

( b ) लाल

( c ) सफेद

( d ) काला

14. किस ग्रह को " लाल ग्रह " के नाम से भी जाना जाता है—

( a ) बुध 

( b ) शुक्र

( c ) मंगल

( d ) शनि

15. ग्रहों के गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?

( a ) न्यूटन ने

( b ) केप्लर ने

( c ) गैलीलियो ने

( d ) कॉपरनिकस ने

16 . सूर्य का एक चक्कर लगाने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?

( a ) 360 दिन

( b ) 364 दिन

( c ) 365.25 दिन

( d ) 24 घंटे

17. तारों और आकाशगंगा का व्यास मापने के लिए किस उपकरण का प्योग किया जाता है—

( a ) फोटोमीटर

( b ) बैरोमीटर

( c ) विस्कोमीटर

( d ) इन्टरफेरोमीटर

18 . पेरिस स्थित अंतराष्ट्रीय खगोलीय संघ ( IAU ) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूूटो को कौन- सा नया नाम दिया हैं ?

( a ) 134340

( b ) 238380

( c ) इरिस

( d ) निक्स

19 . " हैली " का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है—

( a ) 40 वर्षों में

( b ) 46 वर्षों में

( c ) 60 वर्षों में

( d ) 76 वर्षों में

20 . किस ग्रह को नीला ग्रह भी का जाता है ?

( a ) मंगल

( b ) बुध

( c ) शुक्र 

( d ) पृथ्वी



Comments

Popular posts from this blog

Passage Of Warp Yarn Through Plain Power Loom? Describe in detail

What is an ARN (Acquirer Reference Number) ? How to trace refund from ARN number | ARN NUMBER| Check refund status from ARN Number

Hopper Bale Opener? What is Hopper Bale Opener machine ? Introduction of Hopper Bale Opener