पंजाब नैशनल बैंक का डेबिट कार्ड घर बैठे कैसे मँगाएँ

पंजाब नेशनल बैंक का ATM घर बैठे कैसे मँगाएँ? सबसे पहले आपको अपने मोबाईल में SMS/messages APPLICATION को चालू करें।अब मेसेज को open करने के बाद आप एक मैसेज type करें।जैसे- DEBCARD लिखने के बाद space दे और उसके बाद अपना खाता नंबर दर्ज करें। जैसे- DEBCARD 224300XXXXXXX24 और इसे आपको 5607040 नंबर पर भेजना हैं। इस प्रकार आपका ATM/ DEBIT CARD आपके ब्रांच में आ जायेगा। अगर आपको यह प्रोसेस समझ में नहीं आया है, तो आपको नीचे विडियो लिखा हुआ एक बटन है ।आप इस बटन पर किल्क करें— Video My youtube channel